जमशेदपुर, अगस्त 19 -- कोलकाता के सेंट जेवियर्स स्कूल में आयोजित फ्रैंक एंथनी मेमोरियल अखिल भारतीय अंतर-विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता (द्वितीय चरण) में नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल (एनएचईएस) की आरुषि कर ने 'द्वितीय उपविजेता वक्ता' का पुरस्कार प्राप्त करके संस्थान का नाम रोशन किया। फ्रैंक एंथनी मेमोरियल वाद-विवाद युवा वाद-विवादकर्ताओं के लिए सबसे प्रतिष्ठित मंचों में से एक है, जो अपनी बौद्धिक दृढ़ता और विचारों के उत्साहपूर्ण आदान-प्रदान के लिए जाना जाता है। प्रतिष्ठित स्कूलों के कुछ बेहतरीन छात्र वक्ताओं के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए, आरुषि ने विचारों की उल्लेखनीय स्पष्टता, वाक्पटुता और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें यह सम्मान मिला।इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, स्कूल के अध्यक्ष नकुल कमानी ने कहा कि हमें इस प्रतिस्पर्ध...