जहानाबाद, सितम्बर 2 -- अरवल, निज संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता मनोज कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिले में फ्रैंकिंग मशीन से ई स्टांप पेपर उपलब्ध कराने के लिए काउंटर खुला हुआ है लेकिन जनता को काउंटर से ई स्टांप पेपर का उपलब्ध नहीं कराया जाता है। सरकार ने जनता की सुविधा के लिए तथा जाली स्टांप पेपर से बचाव के लिए ई स्टांप पेपर की व्यवस्था की है। लेकिन, अरवल में पदस्थापित पदाधिकारी जिनके क्षेत्राधिकार में स्टांप काउंटर है वह लापरवाह हैं। उन्होंने कहा कि अरवल जिले में जितने भी स्टांप वेंडर हैं किन्ही के पास 100 रुपए का स्टांप पेपर उपलब्ध नहीं है। मजबूरी में 100 की जगह 500 रुपए स्टांप पेपर खरीदना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...