नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- सारे दिन की व्यस्तता के बाद सीधा बिस्तर नजर आता है। सिर दर्द, सूजी हुई आंखें और मुरझाया हुआ चेहरा लेकर ऐसा लगता है, बस बिस्तर पर लेटे रहें। खासकर वेडिंग सीजन में सेलिब्रेशन का चहल-पहल शरीर को थका देता है, और त्वचा भी बेजान हो जाती है। पर अगले दिन त्वचा को दूसरे फंक्शन के लिए रेडी करना भी जरूरी है! इसमें नाइट स्किन केयर रूटीन आपकी मदद कर सकती है। रात को स्किन केयर न करना एक बड़ी मिस्टेक मानी जाती है। नाइट स्किन केयर के साथ एक अच्छी नींद और पर्याप्त आराम आपको अगले दिन के लिए तैयार करेगा। डॉ. शरीफा स्किन केयर क्लिनिक मुंबई, की त्वचा विशेषज्ञ डॉ. शरीफा चौसे, ने एचटी लाइफस्टाइल को नाइट स्किन केयर का महत्व बताते हुए इन्हें करने का सही तरीका भी बताया है। तो आइए जानते हैं, इस बारे में अधिक विस्तार से। अगर आपको सालों से बे...