गोरखपुर, फरवरी 14 -- कुशीनगर। जनपद के 152 परीक्षा केंद्रों पर आगामी 24 फरवरी से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होगी। इसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 1.13 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा नजदीक आता देख कई परीक्षार्थी हताश व टेंशन में हैं। बच्चों के तनाव को माध्यमिक शिक्षा विभाग डीआईओएस कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित कर दूर करने का प्रयास कर रहा है। इसके अलावा एक्सपर्ट भी बच्चों के तनाव को दूर करने का प्रयास कर रहे है। इसी क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुशीनगर के प्रवक्ता प्रवक्ता शिवनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि परीक्षार्थियों को फ्रेशर व टेंशन की जगह पर्याप्त नींद व संतुलित आहार लेना चाहिए। बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को पर्याप्त नींद और संतुलित आहार की जरूरत होती है। प्रत्येक विद्यार्थी...