मुजफ्फर नगर, नवम्बर 14 -- बेहड़ा सादात स्थित स्वामी कल्याण देव ओमानंद गर्ल्स डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को फ्रेशर पार्टी मे रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे छात्राओं ने डांस आदि की शानदार प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक अमित पंवार और ग्राम प्रधान मंजू चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया।आयोजित मिस फ्रेशर प्रतियोगिता के पहले राउंड में प्रतिभागियों ने कैटवॉक किया। जबकि दूसरे राउंड में नृत्य प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। तनु ने फॉर्च्यूनर लायो, मोहिनी ने,राधा तेरी चुनरी, निकिता ने लपेटे,प्राची ने जाऊंगी पानी लेने, और दीपशिखा ने,ऐथया गानों पर आकर्षक डांस प्रस्तुत किए। तीसरे राउंड में छात्राओं को टास्क देकर डायलॉग बोलवाए गए। वहीं फाइनल राउंड में चयनित पांच छात्राओं से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए। प्रदर्शन के...