कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- मंझनपुर, संवाददाता। रिजवी कॉलेज आफ लॉ करारी में सोमवार को प्रबंधक कर्रार हुसैन रिजवी के निर्देशन में फ्रेशर पार्टी 'प्रारब्ध 2 के 25' का आयोजन हुआ। विधि के छात्रों ने इस मौके पर जमकर धमाल किया। वहीं विधि के छात्रों को प्राचार्य ने संबोधित किया। इस मौके पर मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर का चयन भी किया गया। डॉ. रिजवी कॉलेज आफ लॉ के प्राचार्य डॉ. मुहम्मद जफर, डा.ए.एच. रिजवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश सक्सेना, डॉ. रिजवी कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. अनीस अफज़ल, टीपीओ मंतशा हशीब, डॉ. रिजवी स्प्रिंगफील्ड स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पांडे के उपस्थिति में कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद जफर ने प्रवेशित छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधि के छात्र न...