प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- रामनिहोरा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल्स कॉलेज में मंगलवार को कॉलेज परिसर में जीएनएम 18वां बैच और एएनएम 16वां बैच के पैरामेडिकल्स के छात्र-छात्राओं ने नए छात्रों के स्वागत में फ्रेशर पार्टी आयोजित की। छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में जमकर धमाल मचाया। मुख्य अतिथि एशियन चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट खुशबू निषाद ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' थीम पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सीनियर विद्यार्थियों को नवप्रवेशी छात्रों की रैगिंग न करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर को चुना गया। इसके पहले नर्सिंग कॉलेज की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विनीता विश्वकर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. बिंदू विश्वकर्मा ने छात्रों को शुभकामनाएं दी। इ...