गंगापार, सितम्बर 27 -- मां शारदा कॉलेज आफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल सांइसेज गौहनिया में शुक्रवार को फ्रेशर पार्टी में विद्यार्थियों ने नृत्य और रैंप वॉक के जलवे बिखेरे, तो सीनियर्स भी उनके स्वागत में पीछे नहीं रहे। संस्थान की निदेशक प्रीति अग्रवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पार्टी का शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व सीनियर स्टूडेंट्स ने रोली कुमकुम के साथ अपने फ्रेशर्स का स्वागत कर उन्हें सभागार में बैठाया। विद्यार्थियों ने पारंपरिक और मॉडर्न दोनों ही स्टाइल्स में प्रस्तुतियां दी। जिनके विजेताओं को बाद में मंच से निदेशक ने सम्मानित किया। संस्थान के प्रिंसिपल अरविंद श्रीवास्तव ने नए छात्र-छात्राओं का कालेज में स्वागत कर उन्हें जीवन में कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प लेने और ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया। कालेज के प्रशासक उदयकांत मिश...