मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स मुजफ्फरनगर के विज्ञान विभाग में बीएससी तथा बीएससी के नवागंतुक छात्र-छात्राओं के स्वागत के फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. सचिन गोयल एवं विभागाध्यक्षा डॉ. मोनिका रूहेला ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन व अन्य मनोरंजक प्रस्तुतियां देकर समां बाँध दिया। निर्णायक मंडल में वंशिका गुप्ता, कमर रज़ा एवं कृष्ण कुमार शामिल रहे। संचालन मोनिका पंवार और राखी धीमान के निर्देशन में सानिया, शिवम व चित्रांश ने किया। निर्णायकों के अनुसार बीएससी से मिस फ्रेशर आरोही त्यागी, मिस्टर फ्रेशर आयुष, मिस चार्मिंग आफिया व मिस्टर चार्मिंग हर्ष मलिक चुने गए। बीएससी से मिस फ्रेशर निशा पाल एवं मिस्टर फ्रेशर रूद्र ...