बुलंदशहर, नवम्बर 18 -- डीपीबीएस कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। डीपीबीएस कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. गिरीश कुमार सिंह द्वारा फीता कट कर किया। उन्होंने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। डॉ. मोहिनी गुप्ता ने विद्यार्थियों को विभिन्न शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की जानकारी दी। छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य, गायन, फैशन शो, कविता पाठ, नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। आकर्षक गतिविधियों और मनोरंजक खेलों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम में प्रो. पी के त्यागी, प्रो. ऋषि कुमार अग्रवाल, प्रो. चंद्रावती, डॉ. यजेंद्र कुमार, डॉ आलोक कुमार तिवारी, सृष्टि शर्मा, हरेंद्र कुमार, डॉ. अनिल कुमार कामिनी अग्रवाल इत्यादि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...