मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 13 -- हरबीरी देवी भोपाल सिंह डिग्री कालेज, युसुफपुर में रविवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनेक प्रस्तुतियां दी। जिसमें आयुषी मिस फ्रेशर चुनी गई। शुभारंभ मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि अजय यादव व प्राचार्य डा. विजय कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। छात्रा रेणुका व शिवानी ने सरस्वती वंदना व स्वागत गान प्रस्तुत किया। छात्रा वंशिका व नेहा ने दिल तेरे पे अरिया ये गाने पर मनोहारी नृत्य किया। छात्रा रेणुका ने चटक मटक बन ठन के आई, आयुषी ने पतली पतली कमर उसकी व शिवानी ने टुकडा ये मेरे दिल का तथा आयुषी ने सेम टाईम सेम टाइम व निकेता ने पनघट पर पायल छूट गई और सुमाइला ने आख्या का ये काजल गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद मिस ...