घाटशिला, सितम्बर 3 -- घाटशिला। सोना देवी विश्वविद्यालय के फ्रेशर्स वीक 'आगाज 3 के दौरान मंगलवार को प्रशिक्षण और शोधकार्य के संबंध में छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई। पीएचडी सेल की कोऑर्डिनेटर अनुसुआ रॉय ने सभी छात्र-छात्राओं को शोधकार्य के बारे में बताया। मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ नीलमणि कुमार ने विद्यार्थीयों को किसी भी विषय को सीखने तथा याद रखने के तरीके के बारे में बताया। सोना देवी विश्वविद्यालय के फ्रेशर्स वीक 'आगाज 3 के दौरान शिक्षण, प्रशिक्षण और शोधकार्य के बारे में जानकारी दी गई। विवेकानन्द ऑडिटोरियम में पीएचडी सेल की कोऑर्डिनेटर अनुसुआ रॉय ने शोध के उद्देश्य, गुणवत्ता और समाज में इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने शोध के विभिन्न चरणों के बारे में बताया। फिर लाइब्रेरी साइंस की सहायक प्राध्याप...