लखनऊ, अगस्त 31 -- लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की वाद-विवाद और चर्चा समिति ने वार्षिक फ्रेशर्स डिबेट का आयोजन किया। तीन दिन चले कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गहन प्रारंभिक और नॉकआउट राउंड्स में भाग लिया, जिनमें तर्कशक्ति, टीम वर्क और मनाने की क्षमता की परीक्षा हुई। ग्रैंड फाइनल में आलिया, जयाश्री और अक्षित बनाम भाव्या, रीवा और देविका दो उत्कृष्ट टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें आलिया, जयाश्री, अक्षित की टीम ने प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया। प्रारंभिक दौर का सर्वश्रेष्ठ वक्ता ख्याति नौड़ियाल चुना गया। समापन वैलेडिक्टरी सेरेमनी में कुलपति प्रो. अमर पाल सिंहव डॉ. अमनदीप सिंह मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...