नई दिल्ली, फरवरी 24 -- जर्मनी में हुए आम चुनावों में कंजरवेटिव नेता फ्रेडरिक मर्ज के चांसलर बनने की राह लगभग पक्की हो गई है। उनकी पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) ने सबसे ज्यादा वोट हासिल किए, जिससे ओलाफ शॉल्त्स की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) को करारी शिकस्त मिली। इस जीत के साथ मर्ज का जर्मनी का अगला चांसलर बनना लगभग तय माना जा रहा है।कैसा रहा चुनावी मुकाबला? फ्रेडरिक मर्ज के नेतृत्व वाले सीडीयू-सीएसयू गठबंधन को 28.5% वोट मिले, जबकि जर्मनी की दक्षिणपंथी पार्टी ऑल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) 20.7% वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। एसपीडी को उम्मीद के मुताबिक समर्थन नहीं मिला और वह पीछे छूट गई। जीत के बाद मर्ज ने अपने समर्थकों से कहा, "अब जर्मनी को फिर से एक मजबूत और भरोसेमंद सरकार मिलेगी।" उनके इस बयान से साफ जाहिर है कि वह...