आगरा, दिसम्बर 26 -- फ्रेट कस्टमरों के साथ शुक्रवार को आगरा रेल मंडल के अधिकारियों ने बैठक की। अध्यक्षता एडीआरएम प्रनव कुमार ने की। बैठक में प्रमुख फ्रेट कस्टमर एवं व्यापारियों संग आईओसीएल, एफसीआई, सीडब्लूसी तथा सीमेंट कंपनियों के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक में शामिल लोगों को फ्रेट से संबंधित कार्यों, प्रक्रियाओं, अपग्रेडेड इंफ्रास्ट्रक्चर तथा उपलब्ध सुविधाओं पर विस्तार से बताया गया। बैठक में व्यापारियों को नए कीठम गुड्स शेड के निर्माण की जानकारी दी गई। बैठक में सीनियर डीओएम कुलदीप मीना, सीनियर डीसीएम हर्षिकेश मौर्या भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...