नोएडा, जनवरी 7 -- दादरी, संवाददाता। जिला प्रशासन ने बुधवार को पुलिस फोर्स के साथ मिलकर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना में बाधा बना रहे अवैध निर्माण को तोड़ दिया। इसके बाद परियोजना की जमीन कब्जा मुक्त कराई गई। दादरी नगर पालिका और कटहेरा गांव के क्षेत्र की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से निर्माण कर रखा था। इसकी वजह से परियोजना का काम शुरू नहीं हो पा रहा था। जिला प्रशासन की टीम बुधवार सुबह पुलिस बल के साथ डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अंतर्गत अधिग्रहण की गई जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पहुंची। नगर पालिका और कटहेरा गांव के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन पर रेलवे विभाग को निर्माण कार्य करना है। अधिकांश जमीन का पूर्व में ही अधिग्रहण कर किसानों को भुगतान किया जा चुका है। कुछ मकानों को ...