संवाददाता, जून 4 -- यूपी में अलीगढ़ के अतरौली पुलिस ने हनी ट्रैप कर लोगों से रुपये ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पति-पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें पत्नी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर लोगों को प्रेम जाल में फंसाती थी। फिर पति अपने एक साथी के सहयोग से लूटपाट करता था। गिरोह ने जिले में सात घटनाओं को कबूला है, जिनसे दो से तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। दो दिन पहले बिहार के एक युवक से मारपीट कर लूटपाट की थी। पुलिस लाइन स्थित मीटिंग हॉल में मंगलवार को एसपी देहात अमृत जैन ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दो जून को बिहार के जिला भोजपुरा के थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव ईश्वरपुरा निवासी अविनाश कुमार सिंह ने अतरौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। उन्हें एक महिला ने फ्रेंड रिक्वेस्...