चाईबासा, दिसम्बर 3 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एसआर रूंगटा बी डिवीजन लीग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में एसआर रूंगटा ग्रुप ने फ्रेंडस क्लब चाईबासा को एक रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। अब फाइनल में एसआर रुंगटा ग्रुप का मुकाबला जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब से बुधवार को खेला जाएगा। ज्ञातव्य हो कि एसआर रूंगटा ग्रुप की टीम लगातार दूसरी बार फाईनल में पहुंची है। गत वर्ष भी एसआर रूंगटा ग्रुप की टीम शाह स्पोर्ट्स अकादमी चक्रधरपुर को पराजित कर फाइनल में पहुंची थी। पर फाइनल में स्टूडेंट क्लब चाईबासा से पराजय का सामना करना पड़ा। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए सेमीफाईनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंडस क्लब चाईबासा ने नि...