गया, अगस्त 3 -- फ्रेंडशिप डे के अवसर पर रविवार को बोधगया के पथरा गांव स्थित तारा हेल्पिंग एजुकेशन सोसायटी विद्यालय परिसर में 'पर्यावरण की दोस्ती अभियान के तहत पौधारोपण की शुरुआत हुई। अभियान के पहले दिन 50 फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। सोसायटी के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि वर्षा ऋतु पौधारोपण के लिए अनुकूल समय होता है और पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत है। जिस प्रकार दोस्ती जीवन के लिए अहम है, उसी तरह प्रकृति से भी दोस्ती जरूरी है। अभियान का उद्देश्य हरियाली बढ़ाकर पृथ्वी को सुरक्षित बनाना है। इसके तहत कुल 500 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सोसायटी की उपाध्यक्ष संगीता देवी ने लोगों से कम-से-कम एक पौधा लगाने और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी लेने की अपील की, ताकि भावी पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण मिल सके।...