नई दिल्ली, अगस्त 3 -- हर किसी का एक न एक दोस्त तो जरूर होता है। जिसके साथ वह अपनी लाइफ से जुड़ी हर एक बात शेयर कर सकते हैं। बचपन के दोस्त, स्कूल के दोस्त या ऑफिस में बने दोस्त हर कोई खास होता है। परिवार के बाद एक दोस्त ही होता है जो आपकी कमजोरियों को जानते हुए भी आपको सबसे अच्छा समझते हैं। दोस्ती सेलिब्रेट करने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस साल ये दिन आज यानी 3 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस दिन अगर आप अपने दोस्त के साथ स्टेटस पर फोटो लगाना चाहते हैं तो उसके साथ 2 लाइन वाले खास मैसेज को जरूर लिखें। यहां से चुनें बेस्ट मैसेज- 1) दुःख के समय में वो मेरे आंसू पोछता हैं, वो मेरा दोस्त है जो हरदम साथ देता है। हैपी फ्रेंडशिप डे दोस्त 2) मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी, रंग तो यारों की महफिलों ने भरे हैं...