नई दिल्ली, अगस्त 3 -- Happy Friendship Day 2025: दोस्ती का रिश्ता बड़ा प्यारा होता है। इसमे कोई बड़ा या छोटा नहीं होता, सब अपने होते हैं। जिंदगी में हर इंसान कुछ लोगों को खुद के लिए चुनता है। जिसके साथ वो अपने हर सुख-दुख बांट सकें। हर साल अगस्त के पहले रविवार को दोस्ती सेलिब्रेट की जाती है। तो इस साल भी इन शायरी की मदद से अपने दोस्तों को भेज दें फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं। पढ़ लें यहां टॉप 20 दोस्ती की शायरी, जो आपके फ्रेंडशिप डे को बना देगी खास।जिन्हें भुलाना नामुमकिन हो, हर मोड़ पर जो साथ रहें, वो दोस्त नहीं, परछाई बन जाते हैं ज़िंदगी की।फ्रेंडशिप डे की ढेर सारी शुभकामनाएं 2) तेरी दोस्ती के बिना सब अधूरा लगता है, तेरे साथ ही हर लम्हा पूरा लगता है, इस फ्रेंडशिप डे पर दिल से दुआ है, तू हमेशा यूं ही मेरे साथ रहे।Friendship Day की बहुत-बहुत...