देहरादून, अक्टूबर 5 -- देहरादून। फ्रेंडली दीपावली उत्सव व सम्मान समारोह समिति की 17 वीं अंतर विद्यालय विद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता रविवार 12 अक्टूबर को दस बजे से पूर्वी पटेल नगर स्थित श्याम भवन में शुरू होगी l उक्त सूचना देते हुए समिति के प्रचार मंत्री भूपेन्द्र ने बताया कि चित्रकला का विषय आतिशबाजी रहित दीपावली है। उन्होंने बताया कि कक्षा चार से नौ तक के बच्चों की तीन श्रेणी में प्रतियोगिता की जाएगी। प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं दो सांत्वना स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पारितोषिक दिया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए समिति के रेस्ट कैंप स्थित खुखरायण भवन में आहूत बैठक में प्रधान चंद्र मोहन आनंद, सचिव ओम प्रकाश सूरी, कोषाध्यक्ष मनोज सूरी, उप प्रधान विशाल साहनी, विजय सेठी, उप मंत्री योगेंद्र सूरी, वीरेंद्र...