नई दिल्ली, जून 8 -- French Open 2025 final Live Streaming: विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर और स्पेन के दिग्गज कार्लोस अल्काराज के बीच आज यानी रविवार 8 जून को फ्रेंच ओपन 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों धाकड़ खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम के लिए लड़ाई लड़ेंगे। शुक्रवार देर रात खेले दूसरे सेमीफाइनल में मुकाबले में इटली के यानिक सिनर ने सर्बिया के महान खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को 6-4, 7-5, 7-6 (3) से हराया था। सिनर ने तीन घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में अपनी जीत पक्की की। वहीं, पहले सेमीफाइनल में स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में इटली के चोटिल लोरेंजो मुसेट्टी के मैच के बीच में हटने के बाद फ्रेंच ओपन पुरुष एकल के फाइनल में जगह बना ली थी। वर्ष 2013 के बाद यह पहली बार होगा जब अमेरिका के टेनिस...