हापुड़, जून 19 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा के युवक से फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने करीब 3.12 हजार रुपये ठग लिए। एसपी के आदेश पर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव असौड़ा निवासी रोहित त्यागी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ दिन पहले उसने एक वेबसाइट पर फ्रेंचाइजी लेने के लिए आनलाइन अपना विवरण अंकित किया था। जिसके बाद उसके बाद दो अज्ञात नंबर से काल आया। काल पर बात करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम अनुराग सिंह चौहान बताया। आरोपी ने बताया कि वह इंस्टाकट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड से बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव है। इसके बाद उसने कंपनी का विवरण ई-मेल के जरिए पीड़ित को भेजा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया के लिए पीड़ित से पेन कार्ड, आधार, बिजली का बिल...