फरीदाबाद, अक्टूबर 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साबर अपराध थाना एनआईटी पुलिस ने बर्गर बनाने वाली नामचीन कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 39 लाख रुपये ठगी करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मुख्य आरोपी को बैंक खाता उपलब्ध करवाया था। शुक्रवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के नालंदा के पचेतन स्तवा गांव निवासी शशिकांत कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शशिकांत ठगों के लिए बैंक खाता उपलब्ध करवाता था। इससे पहले गिरफ्तार आरोपी आकाश का बैंक खाता लेकर आगे ठगों को दिया था। आरोपी के खाते में ठगी के 20 लाख रुपये आये थे। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि इस मामले में आरोपी आकाश...