आगरा, नवम्बर 22 -- आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में ठगों ने रसना कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर युवक से 10.36 लाख रुपये ठग लिए। पैसे लेने के बाद आरोपितों ने फोन उठाना बंद कर दिया। तगादा करने पर जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। पीड़ित आवास विकास कॉलोनी, सेक्टर-11 निवासी राम सिंह ने थाना सिकंदरा में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित के अनुसार 21 जून 2020 को फेसबुक पर रसना ग्रुप की फ्रेंचाइजी खोलने का विज्ञापन आया था। ऑनलाइन फार्म भरने के बाद उमंग गुप्ता नामक व्यक्ति ने खुद को रसना कंपनी का मालिक बताकर संपर्क किया। इसके बाद उमंग गुप्ता, उसकी पत्नी नेहा, आयुष अग्रवाल और श्रीकांत वर्मा सहित कई लोग आगरा आए और पीड़ित का विश्वास जीतकर अलग-अलग खातों में रकम जमा कराते रहे। पहले 2....