वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 5 -- यूपी के गोरखपुर में एफ बार बाय फैशन टीवी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर एक करोड़ की जालसाजी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रविवार को आरोपी वैभव मणि त्रिपाठी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। रामगढ़ताल थाने में शिवपुर कॉलोनी निवासी जूही सिंह पत्नी राकेश सिंह ने पुलिस को बताया कि वह पार्क हॉस्पिटैलिटी नामक फर्म संचालित करती हैं, जिसमें वैभव मणि त्रिपाठी और करुणेश प्रताप शाही अंशधारक थे। आरोप है कि वैभव ने खुद को फैशन टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा बताते हुए कानपुर और गोरखपुर में 'एफ बार बाय फैशन टीवी' की फ्रेंचाइजी दिलाने का प्रस्ताव दिया। वैभव के झांसे में आकर जूही सिंह और उनके पति राकेश सिंह ने अलग-अलग किश्तों में करीब एक करोड़ रुपये आरोपी व उसके सहयोगियों के खातों में ट्रांसफर किए।...