नई दिल्ली, जुलाई 14 -- मुंबई इंडियंस आईपीएल की ही नहीं बल्कि वर्ल्ड टी20 क्रिकेट के इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है। MI ने मेजर क्रिकेट लीग के रूप में अपना 13वां टी20 खिताब जीत लिया है। 2023 के बाद मुंबई इस टूर्नामेंट में एक बार फिर कब्जा माने में कामयाब रही। वहीं पिछले सात महीने में उनके टी20 ट्रॉफी की बात करें तो इस फ्रेंचाइजी ने 2025 में SA20, WPL और अब MLC के रूप में तीसरा खिताब जीता है। मुंबई इंडियंस जहां अभी तक वर्ल्ड वाइड 13 टी20 खिताब जीत चुकी है, वहीं अन्य कोई फ्रेंचाइजी दहाई के आंकड़े तक को नहीं छू पाई है। यह भी पढ़ें- चेन्नई सुपर किंग्स से रचिन रवींद्र की होगी छुट्टी? टीम से फिर जुड़ सकते हैं रैनाकैसा रहा WAF vs MINY फाइनल टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क की टीम ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के तूफानी...