रांची, मार्च 1 -- रांची। फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड (फ्रूक्टाज) की बैठक शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर स्थित संघ के कार्यालय में हुई। डॉ ओंकार नाथ श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षकों ने अपनी लंबित मांगों के संदर्भ में चर्चा की। शिक्षकों का कहना था कि उच्च शिक्षा निदेशालय का रवैया शिक्षकों के प्रति अच्छा नहीं है। सप्तम वेतनमान और पंचम वेतनमान के भुगतान से संबंधित मांगों पर भी शिक्षकों ने चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...