कानपुर, जून 5 -- कानपुर। भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्त की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गरब्याल से मिला। विनोद गुप्त ने बताया, व्यापारी और आमजन फ्री-होल्ड की समस्या से जूझ रहे हैं। 970 के पहले की संपत्तियों को केडीए फ्री होल्ड नहीं कर कर रहा है। इतने पेच बताए जाते हैं कि आम व्यक्ति उसे दूर नहीं कर सकता। कई समितियों का लीजरेंट भी जमा नहीं कराया जा रहा। भाजपा नेताओं ने केडीए उपाध्यक्ष से गुजारिश की कि व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को बुलाकर हर महीने बैठक हो ताकि व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं का निराकरण हो सके। डॉ.अनुपम जैन ने कहा कि केडीए शहर के विकास की योजनाओं को लेकर व्यापारियों के भी सुझाव ले। केडीए की योजनाओं में व्यापारियों को कुछ छूट दी जाए। किशोर सक्सेना, हिमांश...