फरीदाबाद, मई 27 -- पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय अंडर-17 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा के महिला एवं पुरुष पहलवानों की टीम ओवर ऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। महिला टीम ने 230 अंक, जबकि पुरुष टीम ने 205 अंक हासिल किए। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की पुरुष ने 135 दूसरे व महाराष्ट्र की टीम 125 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। वहीं महिला वर्ग में दिल्ली 154 अंकों के साथ दूसरे और उत्तर प्रदेश की टीम 122 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। अभी ग्रीको इवेंट के मुकाबले जारी हैं। प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम पहलवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने उम्मीद जताई कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले पहलवान वियतन...