नई दिल्ली, मई 11 -- उत्तराखंड में फ्री राशन पर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड के 22 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों को सरकार जून में तीन महीने का राशन एक साथ देगी। केंद्र सरकार ने इस बाबत सभी राज्यों को आदेश किए हैं। तीस जून तक सभी राज्यों को अपने उपभोक्तओं को अगस्त माह तक का अनाज देना होगा। इस फैसले को पाकिस्तान के साथ जारी तनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इससे पहले कोरोना महामारी के दौरान भी लोगों को दो से तीन महींने का राशन एक साथ दिया गया था।केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के उपनिदशक राहुल सिंह का आदेश शनिवार को राज्य सरकार को मिल गया। केंद्र सरकार ने जून अंत तक इस राशन का वितरण करने को कहा है। संपर्क करने पर अपर आयुक्त-खाद्य पीएस पांगती ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि राज्य में आगामी तीन माह क...