देहरादून, मई 17 -- देहरादून के नकरौंदा स्थित खाद्य विभाग के गोदाम में चावल न होने से गरीब परिवार मई के राशन से वंचित हैं। चावल न मिलने से क्षेत्र के करीब 350 राशन डीलर भी परेशान हैं। कार्डधारकों को गेहूं पर गुजारा करना पड़ रहा है। ऐसे में राशन कार्ड होल्डरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपूर्ति बहाल हुई तो चावल नहीं मिले: मई माह में नई पीओएस मशीनों का विरोध और डीलरों की हड़ताल के कारण पहले ही राशन वितरण प्रभावित रहा। सर्वर बंद होने के कारण 10 मई के बाद ही शहर की अधिकतर दुकानों में राशन वितरण शुरू हो पाया। इससे पहले आम लोग राशन के लिए परेशान रहे। अब आपूर्ति बहाल हुई और डीलर गोदामों में राशन के लिए पहुंचे तो पता चला नकरौंदा स्थित खाद्य विभाग के गोदाम में चावल नहीं मिल रहे हैं। डीलरों को केवल गेहूं का उठान करना पड़ा। मजबूरी में ...