बदायूं, अक्टूबर 14 -- योगी सरकार फ्री में यूपी के युवाओं को आईएएस-आईपीएस अफसर बनने का मौका दे रही है। योगी सरकार की योजना के तहत युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। कुछ जिलों में युवाओं ने इसकी प्रक्रिया शुरू भी कर दी है। शहर से लेकर ग्रामीण तक के युवाओं ने आईएएस-आईपीएस अफसर बनने में रुचि दिखा भी रहे हैं। अब बदायूं में भी युवाओं के भविष्य को संभालने की कोशिश शुरू हो गई है। दरअसल मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत युवाओं को जेईई, नीट की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग कराई जा रही है। जिसमें स्थानीय युवा भाग ले चुके हैं और फ्री कोचिंग ले रहे हैं। ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए केवल शहर व आसपास के ही नहीं गांव देहात इलाके के युवा भी आईएएस, आईपीएस सहित देश के सर्वेच्च पदों पर जाने के लिए भाग्य आजमाइश कर रहे हैं। जिला समाज कल्याण विभाग ...