नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- दिल्ली के पटेल नगर इलाके में बदमाशों ने सोमवार रात को मुफ्त में सिगरेट नहीं देने पर पान विक्रेता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इस मामले में आरोपी मेहताब मंगलवार को मुठभेड़ में घायल होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि पांच अन्य नाबालिगों को हिरासत में लिया है। वेस्ट पटेल नगर में राजेंद्र कुमार सोमवार रात को अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान शराब के नशे में धुत कुछ बदमाशों ने राजेंद्र से सिगरेट मांगी। राजेंद्र ने रुपये की मांग की तो बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ वारकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने दम तोड़ दिया। एसआई शिवम और एसआई पीयूष वत्स की टीम ने जांच शुरू की। इस बीच मंगलवार रात को मालूम हुआ कि मोहम्मद मेहताब शादीपुर फ्लाईओवर के नीचे आया हुआ है। एसएचओ पटेल नगर की टीम ...