वरिष्‍ठ संवाददाता, फरवरी 12 -- यूपी के गोरखपुर में पुलिसवालों को दुकानदार ने फ्री में तख्त देने से इनकार कर दिया तो उनका गुस्‍सा भड़क गया। आरोप है कि बेलीपार थाने के इन पुलिसकर्मियों ने बेलीपार के महावीर छपरा में फर्नीचर की दुकान चलाने वाले कुंदन कुमार को थानेदार के आफिस में बंद कर पीटा। पीड़ित का आरोप है कि मारने-पीटने के बाद अगले दिन शांतिभंग में चालान कर दिया गया। घटना की शिकायत के बाद एसएसपी ने एसपी साउथ को मामले की जांच सौंपी थी। मामले में मंगलवार की देर शाम तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। कुंदन ने प्रार्थनापत्र में बताया कि बेलीपार थाने के सिपाही उसके यहां से तख्ता लेने पहुंचे थे। पैसा मांगने पर पुलिस कर्मियों ने कहा कि पुलिसवाले कहीं पैसा देते हैं। जब कुंदन ने इसका विरोध किया तो पुलिसवाले उसे जबरन थाने पर उठा ले गए और लॉक...