हरदोई, मई 3 -- हरदोई। पिहानी कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों को ठेला दुकानदार से फ्री में खीरा खाना और रुपये मांगने पर प्रताड़ित करना महंगा पड़ा। आरोप सही पाए जाने पर दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया। इसको लेकर शुक्रवार को वीडियो वायरल हुआ था। एसपी ने पीड़ित दुकानदार से बातचीत करने के बाद दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रिपोर्ट दर्ज कराई। पिहानी थानाक्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला आंबेडकर नगर निवासी लखपति कस्बा में खरबूजा और खीरा का ठेला लगाता है। उससे दो पुलिसकर्मियों ने खीरा लिया। लखपति ने जब रुपये मांगे तो पुलिस कर्मियों ने उससे गाली-गलौज कर अभद्रता की। यह घटना दो मई की है। सोशल मीडिया में वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच क्षेत्राधिकारी हरियावां को सौंपी गई। आरोपों की पुष्टि होने पर पिहानी थाना में तैनात सिपाही अंकित कुमा...