लखीसराय, अप्रैल 24 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अमहरा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में बुधवार को फ्री में आइसक्रीम देने से मना करने पर सामाजिक तत्व ने आइसक्रीम बिक्रेता को बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की पहचान कवैया थाना क्षेत्र के मुकना वार्ड संख्या 29 निवासी किशुन प्रसाद वर्मा के लगभग 52 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार वर्मा के रूप में हुई है। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ राज अभय ने बताया कि पीड़ित के सिर में गंभीर चोट है। जिसकी आकलन के लिए सिटी स्कैनिंग कराया गया है। पीड़ित ने बताया कि चार्जेबल डीफ्रीजर युक्त रिक्शा से आइसक्रीम बेचने के लिए किशनपुर गांव गया था। कुछ युवक उनसे फ्री में आइसक्रीम की मांग करने लगे। उन्होंने जब फ्री में आइसक्रीम द...