बिहारशरीफ, अगस्त 12 -- फ्री बिजली योजना : आज उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे मुख्यमंत्री तैयारी पूरी, जिले के 113 स्थानों पर कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के साथ जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में होंगे शामिल फोटो टाउन हॉल : शहर का टाउन हॉल, जहां जिलास्तर पर होगा मुख्यमंत्री का संवाद कार्यक्रम। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। राज्य सरकार घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली दे रही है। एक जुलाई से ही योजना को लागू किया जा चुका है। एक अगस्त से जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर लोगों को 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली मिल रही है। उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी देने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 12 अगस्त दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिजली उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे। नाल...