सुपौल, अगस्त 13 -- पिपरा, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के पिपरा प्रशाखा के चार स्थानों पर एवं कटैया प्रशाखा में चार पंचायतों में मंगलवार को वद्यिुत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लाइव प्रसारण के माध्यम राज्य सरकार द्वारा सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक निशुल्क बिजली देने की घोषणा के बाद उपभोक्ताओं के साथ संवाद किया। इस दौरान 125 यूनिट फ्री बिजली के फायदे गिनाए और सौर उर्जा को बढ़ावा देने पर जोर दिया। सीएम ने कहा राज्य सरकार घर घर सोलर पैनल लगवाएंगी। किसी उपभोक्ताओं को अगर सौलर पैनल लगवाने की इच्छा हो तो उन्हें कुछ नहीं करना है उनका काम सरकार करवा देगी। कार्यक्रम का आयोजन पिपरा प्रशाखा के रामपुर, दीना पट्टी और दुवियाही पंचायत और कटैया प्रशाखा के पथरा उत्तर, नर्...