लखीसराय, जुलाई 30 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। 125 यूनिट फ्री बिजली उपलब्ध करान के सरकारी फैसले के बाद साइबर ठगी करने वाले सक्रिय हो गए हैं। ठगी करने वालों से बचाने को लेकर प्रखंड में जागरूक करने को लेकर कार्यक्रम किया गया। लोगों को साइबर ठग से सतर्क रहने की जरूरत बताया बया। बता दें कि सरकार द्वारा एक अगस्त से 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा किये जाने के बाद साइबर बदमाश सक्रिय हो गये हैं। जहां बिजली उपभोक्ता को 125 यूनिट बिजली फ्री देने का झांसा देकर ठगी का रास्ता तलाशते रहते हैं। बताया जाता है कि साइबर बदमाशों ने रामगढ़ चौक के बिजली उपभोक्ता संटू साव को कॉल किया और यह बताया कि सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री का लाभ उठाना है तो आपके व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा जायेगा। उस लिंक को क्लिक करने पर एक एपीके फाइल डाउनलोड हो जायेगी. उसमें सारी...