गुड़गांव, अप्रैल 25 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। फ्री बस सुविधा देने के लिए राजकीय स्कूलों के छात्रों की जानकारी मांगी गई। शिक्षा निदेशालय की ओर से जिले के डीईओ को पत्र जारी कर निर्देश किया है। छात्रों के घर से स्कूल को दूरी एक किमी से ज्यादा होना चाहिए। जिससे कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के छात्रों को फ्री बस सुविधा दी जा सके। एमआईएस पोर्टल पर डाटा अपलोड करना होगा: शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी जिला शिक्षा अधिकारी को गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार फ्री बस सेवा का लाभ देने के लिए सभी छात्रों का डाटा एमआईएस पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसमें स्कूल की दूरी, वाहनों की सूची और रूट मैप की जानकारी भी शामिल होगी। इस योजना की देखरेख संबंधित स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी ) की ओर से की जाएगी। योजना में खर्च राशि क...