नई दिल्ली, मई 9 -- भारत और यूनाइटेड किंगडम ने आधिकारिक तौर पर एक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर हस्ताक्षर किए हैं। अब इसे आगे की मंजूरी की आवश्यकता है। इस सौदे की एक प्रमुख विशेषता भारत में एंट्री करने वाली ब्रिटिश निर्मित कारों पर आयात शुल्क में कमी है। वर्तमान में 100% से अधिक निर्धारित इन करों को घटाकर मात्र 10% किया जाना है, जिससे प्रीमियम ब्रिटिश व्हीकल को भारतीय उपभोक्ताओं के इन कारों को खरीदने आसान हो जाएगा। इस समझौते से 2040 तक एनुअल ट्रेड में 25.5 बिलियन पाउंड की वृद्धि होने की उम्मीद है, जो 2024 में 42.6 बिलियन पाउंड के माल और सेवाओं के आदान-प्रदान पर आधारित है। माना जा रहा है इस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से ब्रिटेन से भारत आने वाली 9 कार कंपनियों (28 मॉडल) को फायदा होगा। इसमें मैकलारेन के 3 मॉडल, रोल्स रॉयस के 3 मॉडल, बेंटले के 2 मॉड...