नई दिल्ली, जुलाई 26 -- भारत और यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को अंतिम रूप दे दिया गया है। अब हमारे पास देश में आयात की जाने वाली कारों के टैरिफ ढांचे के बारे में साफ डिटेल हैं। नए नियमों के तहत, भारत-यूके FTA के पहले साल में इम्पोर्ट ड्यूटी मौजूदा 110% से घटाकर 50% कर दिया जाएगा। यह कटौती चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगी। पांचवें साल इम्पोर्ट ड्यूटी घटकर 10% तक पहुंच जाएगी। यानी खरीददारों को 90% टैक्स का फायदा मिलेगा। इस कदम से प्रीमियम कार और टू-व्हीलर कंपनियों को बहुत लाभ होगा, जो यूके में व्हीकल बनाते हैं और जिन्हें भारत में भेजा जाएगा। चलिए ऐसे ही मॉडल पर एक नजर डालते हैं, जिनकी कीमतें जल्द ही कम होने वाली हैं। इन करों के घटने से प्रीमियम ब्रिटिश व्हीकल को खरीदना आसान हो जाएगा। इस समझौते से 2040 तक एनुअल ट्रेड में 25.5 बिलियन पाउंड की वृ...