मथुरा, जनवरी 4 -- हाइवे स्थित निजी हॉस्पिटल में आयोजित फ्री स्वास्थ्य कैंप में अधिकतर मरीजों के लिवर फैटी आए हैं। इनको खानपान में सावधानी एवं मॉनिंग वॉक करने की सलाह दी है। अन्यथा की स्थिति में परेशानी संभव है। फ्री कैंप में मैट्रो फरीदाबाद के हैड ऑफ डिपार्टमेंट एवं सीनियर कंसल्टेंट गैस्ट्रो डा. नीरज धर ने जांच रिपोर्ट के आधार पर मरीजों को परामर्श दिया कि स्वस्थ रहना है तो खानपान एवं दिनचर्या में बदलाव करना होगा। दवा के साथ शारीरिक श्रम एवं स्वास्थ्य संबंधी सावधानी बरतें। जांच में अधिकतर की रिपोर्ट में लिवर फैटी निकला है एवं अन्य कमियां देखने को मिली हैं। डायबिटीज की समस्या भी अधिक देखने को मिली है। मीठा छोड़ दें। एसोसिएट कंसल्टेंट डा. अंकित कौशिक ने जांच रिपोर्ट देखकर पूछताछ की। डा. आशीष मेहरोत्रा के अनुसार किडनी की समस्या भी लोगों में द...