भागलपुर, नवम्बर 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पटना के जयप्रभा मेदांता में दंत रोग समेत विभिन्न गंभीर बीमारियों के इलाज की सीमा छह से बढ़ाकर 12 लाख रुपये किए जाने के निर्णय का स्वागत इंडियन डेंटल एसोसिएशन अंग प्रदेश के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने किया है। एसोसिएशन के सचिव डॉ. शुभंकर कुमार सिंह ने कहा कि इस निर्णय से अब कैंसर विशेष रूप से ओरल कैंसर, किडनी, मस्तिष्क और हृदय की बीमारियों से पीड़ित मरीजों का 12 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध हो सकेगा। जिससे गरीब मरीज इन बीमारियों पर होने वाले खर्च के लोड से बच सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...