मिर्जापुर, जुलाई 25 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के डवक गांव में शुक्रवार फ्रीज में उतरे करंट की चपेट में आने से पति की मौत हो गई। पति को बचाने में पत्नी झुलस गईं। परिजनों ने झुलसी महिला को मुगलसराय स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के डवक गांव निवासी 55 वर्षीय रजनीकांत पांडेय अपने घर पर थे। कुछ सामान निकालने के लिए उन्होंने जैसे ही फ्रीज खोला, तभी फ्रीज में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से झुलस गए। चीख पुकार सुनकर पहुंची पत्नी शशिकिरन ने पति को बचाने का प्रयास किया लेकिन करंट की चपेट में आने से वह भी झुलस गई। घटना की जानकारी होते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण झुलसे दंपति को निजी वाहन से अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में रजनीकांत ने दम तोड़...