बदायूं, जून 8 -- बिनवार, संवाददाता। सार्वजनिक फ्रीजर (वाटर कूलर) से पानी पीते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। हादसा शनिवार सुबह थाना क्षेत्र के किशोरपुर गांव में हुआ। गांव भगवानपुर के निवासी 25 वर्षीय प्रेमवीर पुत्र दुर्ग विजय कुमार, काम से लौटते समय गांव में लगे फ्रीजर (वाटर कूलर) से पानी पीते हुए करंट लगने के कारण मौके पर ही दम तोड़ गए। गांव वालों की सूचना मिलने पर, प्रेमवीर के परिवार वाले उन्हें तुरंत बरेली के पास स्थित अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद गांव लौटकर परिवार ने पुलिस को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिवार के लोगों ने बताया कि प्रेमवीर बैल्डिंग का क...