उन्नाव, नवम्बर 17 -- गंजनुरादाबाद। लोधियाना मोहल्ला में नगर पंचायत के लगे फ्रीजर में उतर रहे करंट की चपेट में आने से पानी पीने पहुंचा बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। सीएचसी पर भर्ती कराए जाने पर डॉक्टर ने हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद पंचायत कर्मियों ने आनन फानन में फ्रीजर का बिजली कनेक्शन काट कर अलग कर दिया गया है। गंजमुरादाबाद कस्बा के लोधियाना मोहल्ला स्थित पंथामाई देवी मंदिर के निकट नगर पंचायत की एक वाटर कूलिंग मशीन लगी हुई है, जिससे मोहल्लेवासी पानी लेते हैं। कहा जा रहा है कि इस फ्रीजर में पिछले कई दिनों से करंट उतर रहा है। प्लास्टिक टोटी लगी होने से लोग मामूली करंट का अहसास कर रहे थे। सोमवार को मोहल्ला का छह वर्षीय प्रियांशु पुत्र ओम प्रकाश फ्रीजर में पानी पीने गया हुआ था। जैसे ही उसने फ्रीजर की बॉडी को छूआ,...