अमरोहा, मई 12 -- फ्रिज से पानी की बोतल निकालते समय मिठाई कारीगर के सात वर्षीय बेटे को करंट लग गया। आनन-फानन में परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तक तक देर हो चुकी थी। इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बिना कार्रवाई मृतक को सुपुर्दे खाक कर दिया गया है। शनिवार शाम की घटना कस्बा डिडौली की है। यहां पर मोहम्मद युनूस का परिवार रहता है। उनकी गांव में ही मिठाई की दुकान है। परिवार में पत्नी शाजिया के अलावा एक बेटी व सात वर्षीय बेटा मोहम्मद आहान था। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम आहान घर में रखे फ्रिज से पानी की बोतल निकाल रहा था। उसी समय कंप्रेशर में फाल्ट होने के कारण फ्रिज में करंट दौड़ गया। फ्रिज खोलते ही करंट ने आहान को अपनी चपेट में ले लिया। तेज झटका लगने से वह बेहोश होकर गिर गया। शरीर नीला पड़ता देख परेशान परिजन उसे निजी चि...